साफ संदेश कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र अंतर्गत रामपुर खुर्द टोला धीर छपरा निवासी निसार अहमद पुत्र मजीद ने अपने पुत्र तनवीर उर्फ गुड्डू उम्र 22 वर्ष को लापता होने की तहरीर थाना नेबुआ नौरंगिया को दिया है। जो काले रंग का शर्ट और नीले रंग का जींस पैंट पहना हुआ है, गोरा चेहरा तथा मुंह पर हल्की दाढ़ी है। गुमशुदा तनवीर उर्फ गुड्डू के पिता ने दिए गए तहरीर में लिखा है कि दिनांक 3- 6 – 2023 समय लगभग 5:00 बजे शाम को अपने दोस्त जो उसी गांव का निवासी है, के साथ तिलक समारोह में जाने की बात कह कर मोटरसाइकिल से ले गया किंतु गुमशुदा के दोस्त नौरंगिया चौराहे पर छोड़ कर घर वापस आ गया अगले दिन सुबह तक गुमशुदा तनवीर अहमद घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान होने लगे तथा अगल-बगल नात- रिश्तेदार आदि के वहां खोज बीन शुरू कर दिया। कहीं पता न लगने पर परिजन साथ में गए गांव के युवक से पूछताछ किया तो उसने बताया की मैंने तनवीर को नौरंगिया चौराहे पर छोड़ कर घर वापस आ गया।उसके बाद रनबीर कहां गया मुझे पता नहीं है। काफी खोजबीन करने पर पता नहीं चला जिससे परिजन परेशान होकर थाना नेबुआ नौरंगिया को तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उपरोक्त के विषय में आप किसी को पता चले तो थाना नेबुआ नौरंगिया को सूचित करें।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित