Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

महाराजगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 16 किलो मादक पदार्थ(चरस) के साथ दो अन्तर्राष्ट्रीय तस्करों को किया गया गिरफ्तार

Spread the love

औरंगजेब शेख (समीर)जिला सह प्रभारी महाराजगंज

साफ संदेश
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व प्रभारी एस0ओ0जी0 मय टीम के रोकथाम जुर्म जरायम व संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति व रात्रि गस्त, चेकिंग के दौरान फरेन्दा रोड, सिसवा अमहवा मोड़ के पास से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को 16 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पकडे गये व्यक्तियों का नियमानुसार जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो अपना नाम क्रमशः जीवन पुत्र मातिवर निवासी भगतपुरवा टोला डुगरपुर, थाना बरगदवा, जनपद महराजगंज उम्र करीब 25 वर्ष, दिपेन्द्र बहादुर वरायली पुत्र चन्द्रबह कामी निवासी दुरागाऊ, थाना व जिला
रामेछाप, राष्ट्र नेपाल बताया। जामातलाशी से लिये हुए बैग में जीवन उपरोक्त के पास से लगभग 8.500 कि0ग्राम चरस व दिपेन्द्र बहादुर वरायली उपरोक्त के पास से लगभग 7.500 कि0ग्रा0 चरस बरामद हुआ। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 09 करोड, 60 लाख रूपये है, बरामदगी के आधार पर जुर्म धारा का बोध कराकर कारण गिरफ्तारी बताते हुए सिसवा अमहवा मोड के पास से
दिनांक 21.05.2023 दिन रविवार को समय लगभग 06.36 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । आरोपीगणों का एक लम्बा अपराधिक इतिहास है।पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon