सन्त कबीर नगर { बखिरा } नव सृजित नगर पंचायत बखिरा मे अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी शिव प्रसाद त्रिपाठी के बढ़ते जनाधार से विपक्षियो के पसीने छूट रहे है । जनता के सामने जाने मे केवल हिचकिचाहट ही नही हो रहा है झूठे वादे के सगूफे की अन्तर सत्यता से शर्मीदगी भी महसूस हो रही है ।

जिससे यह कहना कि भारी मतो से शिव प्रसाद त्रिपाठी चुनाव जीत रहे है कोई अतिश्योक्ति नही होनी चाहिए । मतदान की सुनिश्चित तारीख जैसे – जैसे करीब होती जा रही है समर्थको के साथ नगर पंचायत वासियो का रुझान शिव प्रसाद त्रिपाठी की तरफ बढ़ता ही जा रहा है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोगो का यही कहना है नव सृजित नगर पंचायत का भविष्य बिगड़ने नही देगे । हम लोगो के सौभाग्य से हमे शिव प्रसाद त्रिपाठी के रूप मे बेहतर छवि का उम्मीदवार मिला है मौके को हाथ निकलने नही देगे ।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।