सन्त कबीर नगर { बखिरा } नव सृजित नगर पंचायत बखिरा मे अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी शिव प्रसाद त्रिपाठी के बढ़ते जनाधार से विपक्षियो के पसीने छूट रहे है । जनता के सामने जाने मे केवल हिचकिचाहट ही नही हो रहा है झूठे वादे के सगूफे की अन्तर सत्यता से शर्मीदगी भी महसूस हो रही है ।

जिससे यह कहना कि भारी मतो से शिव प्रसाद त्रिपाठी चुनाव जीत रहे है कोई अतिश्योक्ति नही होनी चाहिए । मतदान की सुनिश्चित तारीख जैसे – जैसे करीब होती जा रही है समर्थको के साथ नगर पंचायत वासियो का रुझान शिव प्रसाद त्रिपाठी की तरफ बढ़ता ही जा रहा है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोगो का यही कहना है नव सृजित नगर पंचायत का भविष्य बिगड़ने नही देगे । हम लोगो के सौभाग्य से हमे शिव प्रसाद त्रिपाठी के रूप मे बेहतर छवि का उम्मीदवार मिला है मौके को हाथ निकलने नही देगे ।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।