Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डॉक्टर बी आर अंबेडकर की 132 वी जयंती

Spread the love

साफ संदेश कुशीनगर । भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर की 132 वी जयंती बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कुशीनगर जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा खैरटिया शीतलापुर में सोमवार की शाम को ग्राम प्रधान जाकिर अली के कुशल नेतृत्व में बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर की 132 वी जयंती बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह दलित शोषित और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए बड़े गर्व की बात है कि इस वर्ष भारतवर्ष के कोने-कोने में बड़ी तादाद में बाबा साहब की जयंती मनाई जा रही है। यह समाज अब जाग चुका है बाबा साहब का वह मंत्र जिन्होंने दिया था कि शिक्षित बनो, संगठित बनो, और संघर्ष करो का सपना साकार होने लगा है।
बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मंचासीन व्यक्ता गणों द्वारा दलित पिछड़ों तथा अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने अपने जीवन भर सतत संघर्षशील रहते हुए भारतवर्ष के सभी आम जनमानस के लिए एक मिसाल कायम हो गए। जिन्होंने समानता का अधिकार दिलाया और स्त्रियों को विशेष दर्जा दिया, उनके बताए गए रास्ते पर चलने के लिए सभी दृढ़ संकल्प के साथ एकता और भाईचारे की मिसाल कायम की। बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने अपने जीवन संघर्ष के अनेक दिन संघर्षों के साथ बिताया है। विभिन्न वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष तथा उनकी जीवन गाथा पर अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा दलित एवं शोषित समाज के लोगों को यह आह्वान किया कि चाहे जैसी भी परिस्थिति हो अपने बच्चों को ऊंची शिक्षा प्रदान करें ताकि हर घर में एक बाबा साहब पैदा हो, बाबा साहब के जो सपने थे वह हमारे समाज के लोग उनके बताए हुए रास्ते पर चलें ताकि दलित और शोषित समाज बुलंदी की ऊंचाइयों तक पहुंच सके। इस कार्यक्रम में पहुंचे संगीत गायक विकास सरगम ने अपने संगीत के माध्यम से बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला तथा समाज को एक नई दिशा अपने संगीत के माध्यम से देने का प्रयास किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पकड़ियार नितिन चौधरी, समाज सेवी ऐतुल्लाह, राम संवारे, उमाशंकर, सीताराम, रामाश्रय, श्रीकांत, अमित, राम दुलारे, छोटेलाल, धर्मेंद्र, राम जी, मुखलाल, सतनारायण, बिहारी, प्रभुनाथ, विंध्याचल, विजय, रामप्रीत, अमरनाथ गौतम, इंदर, चित्रसेन गौतम आदि हजारों लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon