संत कबीर नगर ( बेलहर कला ) । विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विकास खंड बेलहर कला के ग्राम पंचायत परासी गनवरिया , भगौसा , भीटिया , बरगदवा कला , बरडाड़ भीउरा , सुम्हा , भीखाडाड़ , भरवलिया बाबू , गोहुवनिया , लोहरौली ठकुराई, कन्हरापार , कैथवलिया मे स्थित अमृत सरोवरो पर पृथ्वी दिवस एवम पर्यावरण के सुरक्षा के निमित्त वृक्ष लगाने एवम उसकी देखभाल के लिए बतौर प्रोत्साहन जागरूकता सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव एवम ग्राम प्रधानो द्वारा आम जनमानस को वसुधा एवम पर्यावरण पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े जागरूक किया गया ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी रामानंद वर्मा द्वारा बताया गया कि विश्व पृथ्वी दिवस का मूल उद्देश पृथ्वी ,जिसमे हमे यह जीवन मिला उसके पर्यावरण के सुरक्षा का संकल्प लेना है ।

जिसे ग्राम पंचायतों में स्थित अमृत सरोवरों पर स्वच्छ रखने एवम वर्षा जल संचलन तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण के साथ ग्रामवासियों को उसकी देखभाल के लिए बतौर संकल्प प्रोत्साहित किया जा रहा है ।

जिसकी जिम्मेदारी मे ग्राम पंचायत अधिकारी पंकज सिंह , देवेश कुमार गोस्वामी , सौरभ चौधरी , सुशील सिंह , राजेश कुशवाहा , असदुल्लाह द्वारा अपने अपने ग्राम पंचायतो मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।