संत कबीर नगर ( मेहदावल ) ईद उल फितर की हार्दिक शुभकामनाए देते हुए समाजवादी पार्टी के युवा नेता व समाजसेवी सरवर सिद्दीकी ने कहा ईद- उल – फितर इबादत का त्योहार है । इसे सौहार्द पूर्ण मनाया जाना चाहिए ताकि अमनो चमन में सुख , शांति , सौहार्द और आपसी भाईचारा का माहौल बना रहे । कोई भी त्योहार हमें मन – मुटाव इत्यादि का संदेश नही देता है । सभी त्योहार मानव समाज के हित में होते है ।
युवा सपा नेता सरवर सिद्दीकी ने दिया ईद -उल -फितर की हार्दिक शुभकामनाएं



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।