डीजे नाच गाने के साथ लोगो ने निकाला जुलूस
दुर्गेश मिश्र की रिपोर्ट
गोरखपुर। संविधान निर्माता डॉo भीम राव अम्बेडकर की 132वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। जुलूस निकालकर जा रहे लोगो को जगह जगह पानी, मिष्ठान वितरण किया गया। बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वी जयंती पर प्रभात फेरी निकाली गई। अम्बेडकर के बताए मार्गों व आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया जगह-जगह प्रभात फेरी, गोष्ठी सहित कार्यक्रमों का पूरे दिन दौर चला। दौरान दलित एवं सर्वसमाज ने उनके बताए मार्ग एवं आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। दिन के सुबह 10 बजे डॉक्टर अम्बेडकर की जयंती पर गांव के कुआवल कला से लोगों ने प्रभात फेरी निकाली गई। घरों को रंगीन रोशनी और दीप माला से सजाया गया। वहीं गांव, शहरो में निकाली गईं भव्य शोभा यात्राओं ने मन मोह लिया।यहां से शोभायात्रा पंचशील झंडों की अगुवाई में शुरू हुई। बग्गी पर बाबा साहब के जीवन चरित्र को प्रदर्शित किया गया। युवा और वृद्ध सभी यात्रा में बाबा साहब का जयघोष करते रहे। राष्ट्र प्रेम और महापुरुषों की झांकियों को यात्रा में शामिल किया गया। समाज के लोगो ने डीजे नाच गाना कर धूमधाम से मनाया गया। धनंजय पासवान, प्रधान प्रतिनिधि विजई पासवान, सुभाष गौतम मंटू पासवान ,प्रदुम पासवान , संजीत गौतम,आदि लोग मौजूद रहे ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित