संत कबीर नगर (बेलहर कला) । समाज सेवा की भट्टी से तप कर निकले राजेंद्र भारती ने नगर पंचायत बेलहर कला से अध्यक्ष पद के लिए ठोकी ताल बताते चलें कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नगर निकाय चुनाव के तिथि की घोषणा होते ही नगर पंचायतों में भावी प्रत्याशियों का दौरा तेज हो गया है प्रत्याशियों के द्वारा वोटरों को रिझाने का तरह-तरह से प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में जनपद संत कबीर नगर के नगर पंचायत बेलहर कला से निर्दलीय चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी रंजना भारती पत्नी राजेंद्र भारती ने विकास की प्राथमिकताओं में नगर पंचायत के सभी वार्डों का दौरा तेज कर दिया है राजेंद्र भारती से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि नवसृजित नगर पंचायत बेलहर कला काफी पिछड़ा हुआ इलाका है यहां से ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख,विधायक एवं मंत्री सभी हुए हैं लेकिन नगर पंचायत का कोई विकास नहीं हुआ,सभी ने नगर पंचायत बेलहर कला को ठगने का काम किया है । श्री भारती ने बताया कि मैं गरीब का बेटा हूं गरीबों के दुख-दर्द को समझता हूं गरीबों के उत्थान के लिए एवं नगर पंचायत बेलहर कला के समस्त सम्मानित जनता की रहनुमाई के लिए नगर पंचायत से अध्यक्षी का चुनाव लड़ने निकला हूं यदि नगर पंचायत की जनता का आशीर्वाद हमें मिलता है तो पूरे नगर पंचायत बेलहर कला में जाति- धर्म से ऊपर उठकर बिना किसी भेदभाव के सबका विकास करेंगे।
नगर पंचायत बेलहर कला से अध्यक्ष के लिए राजेंद्र भारती ने ठोंकी ताल



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।