Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कुशीनगर विधायक द्वारा विकास परियोजनाओं का शुभारंभ

Spread the love

साफ संदेश कुशीनगर

कसया कुशीनगर ् कुशीनगर बिधान सभा के बिकास के लिए बहुत सी परियोजनाओं का रविवार को तहसील परिसर में शुभारंभ एक कार्यक्रम आयोजित कर कुशीनगर विधायक पी एन पाठक व उपजिलाधिकारी कसया रत्निका श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष कसया नगर अनिल प्रताप राव मण्डल अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता, EO कसया प्रेमशंकर गुप्ता के हाथों बिभिन्न वार्डों और गांव सहित तहसील परिसर में पुस्तकालय का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया जो योजनाएं बिभिन्न है वार्ड नम्बर 27 पं दीनदयाल नगर में तहसील कसया में पुस्तकालय निर्माण का लोकार्पण ।वार्ड नम्बर 24 सुभाष नगर में निर्माण सीसी रोड व नाली कसया सपहा रोड से सुधीर राव जी के मकान तक। वार्ड नम्बर 18 श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर मथौली में निर्माण सीसी रोड़ सपहा रोड से रोज पेटल्स स्कूल तक। वार्ड नम्बर 26 शहीद अमीय अगर में निर्माण नाली व सीसी रोड़ कसया रामकोला रोड पर पुलिया से श्री उपेन्द्र राय के मकान तक वार्ड नम्बर 26 शहीद अमिय नगर में निर्माण सीसी रोड व खान वस्त्रालय के मकान से शारदा शुक्ला के मकान तक।वार्ड नंबर 13 श्रीराम जानकी नगर में निर्माण इंटरलॉकिंग ममता होटल के पीछे नेशनल हाईवे 28 तक वार्ड नंबर 27 में निर्माण सी.सी. रोड़ अजय पांडेय कुशीनगर मार्ग से डा. शुभलाल के आवास तक।वार्ड नंबर 21 बुद्धनगरी में निर्माण पुलिया हृणावती नदी पर।वार्ड नंबर 27 पंडित दीनदयाल नगर में निर्माण सीसी रोड व आरसीसी नाली पुलिया से ओमप्रकाश के मकान तक।वॉर्ड नम्बर 4 अंबेडकर नगर में निर्माण सी.सी रोड़ पुरानी फाजिलनगर रोड़ विश्वकर्मा मंदिर के सामने से पांडेय कॉलोनी तक। का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है इस दौरान विधायक पी एन पाठक ने कहा कि सरकार द्वारा बिना भेदभाव के बिकास काम कर रही है आगे करती रहेगी इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव भाजपा नेता कृष्ण कुमार बिनोद गिरि ओमप्रकाश बर्मा ओमप्रकाश जयसवाल राकेश जयसवाल शुभम दिक्षित विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon