साफ़ संदेश कुशीनगर अरविन्द कुमार


कुशीनगर जनपद के थाना क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 10 मार्च 2023 शुक्रवार की शाम ग्राम सभा सौरहां बुजुर्ग के टोला नन्दन छपरा मे जलसा ए दस्तार बंदी(दीक्षांत समारोह) का प्रोग्राम हुआ। जिसमे बाहर से आए ईमारते शरिया पटना बिहार के क़ाज़ी मुफ़्ती वसी अहमद, व मुल्क के मशहूर ख़तिब मौलाना शिब्ली बहराइची के द्वारा 19 हफीजे कुरआन को दस्तारबंदी का सर पे ताज रखा गया। व फूल मालाओं से उन्हें नवाजा गया। कुछ लोगों ने उन्हें तोहफा देकर सम्मानित किया। वहीं पर मुफ़्ती वसी अहमद ने अपना बयान करते हुए कहा कि हम सभी लोग एक इंसान हैं जबकि हम लोग अपने अपने धर्मों के तौर तरीके पर चलते हैं। जबकि हम सभी इंसानों का मालिक एक है। जिसे हम लोगों में से कोई खुदा कहकर पुकारता है तो कोई भगवान कहकर पुकारता है। जबकि इस्लाम धर्म के मुताबिक किसी को भी तकलीफ देना एक पाप है। इस लिए हमारा मजहब आपस मे भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस ज़माने के अंदर जितना ज़रूरी क़ुरआन और हदीस का तालीम हसील करना ज़रूरी है ठीक उसी तरह दुनियां कि तालीम हसील करना भी ज़रूरी है। वहीं पर
बहराईच से चलकर आए मौलाना शिब्ली ने अपने बयान में जलसा गाह में बैठे लोगों से कहा कि आप लोग अपने बच्चों को अच्छी तालीम ( शिक्षा ) दें। व अपने प्रसनल खर्चे को कम करके अपने कमाई का ज़्यादह हिस्सा अपने बच्चों के तालीम शिक्षा में लगाएं। ताकि शिक्षा हसील करके आप के बच्चे देश दुनियां कि सेवा कर सकें।
इस मौके पर जमीअत उलमाए हिन्द कुशीनगर के सदर मुफ़्ती सईद अहमद कासमी, मौलाना रफ़ीक़ुल मन्नान कासमी, मौ०रहमतुल्लाह कासमी, हाफिज मंजूर अहमद, मौ० अब्दुल कुद्दुस, हाफिज अबु होजैफा, मौ० क्यामुद्दीन, मुफ़्ती खुर्शीद आलम, मौ० नुरूलै कासमी, जलसा प्रोग्रम के सदर हाजी हसनदार अली, ग्राम प्रधान इश्तेयाक अहमद, पूर्व ग्राम प्रधान अनवर अहमद, डा० परवेज अहमद,आफताब आलम, फखरुद्दीन अहमद उर्फ मिस्टर, जियाउलहक अंसारी, ठिकेदार रियाज़ अहमद मोबीन अन्सआरई हबीबुद्दीन ,मास्टर मुमताज अंसारी, मौ० मतीन, मौ० जइक्रलउल्लआह, इमरान अहमद, ने०नौ० ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव, गोविंद प्रसाद, आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित