ब्लॉक के सभी विद्यालय हों स्वच्छ ,सुंदर -आशीष कुमार सिंह
सेमरियावां।ब्लॉक के बेसिक शिक्षा विभाग के प्रधानाध्यापक,संकुल शिक्षक और एआरपी की संयुक मासिक समीक्षा ब्लॉक सेमरियावां के सभागार में मंगलवार के दिन संपन्न हुई।इस बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने 30 बिंदुओं की गहन समीक्षा की।ब्लॉक के सभी विद्यालय स्वच्छ और सुंदर दिखें इसके लिए कंपोजिट ग्रांट का समय से उपभोग करें।निपुण भारत मिशन को जन आंदोलन बनाएं।प्रत्येक विद्यालय में स्थापित पुस्तकालय का नियमित प्रयोग करें। सभी विद्यालय में हमारे अध्यापक बोर्ड को अवश्य लगाया जाए।यू डायस पलस का अपडेशन कार्य तीन फेज में हो रहा है।बच्चों का विवरण आनलाइन अवश्य भरे। बैठक में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति,वार्षिक परीक्षा की तैयारी,एमडीएम,एसएमसी मासिक बैठक,दीक्षा ऐप,समर्थ ऐप,निपुण लक्ष्य ऐप,डीबीटी आदि बिंदुओं की समीक्षा की गई। बैठक में नोडल संकुल शिक्षक जफीर अली,मो आजम,शोएब अख्तर,विनोद यादव,मनोज कुमार अनिल,राम निवास,फूल चंद,असरारुल हक,मो इरफान,रवि चंद,विनोद चंद,राजीव उपाध्याय,लक्ष्मी नारायण,धर्मराज, कमाल अहमद,अंजली पांडेय,रजिया खातून,हिमांशु पांडेय ,आशीष कुमार गौतम,आदि मौजूद रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।