रिर्पोट- जावेद अहमद सेमरियावा
संतकबीरनगर। संत कबीर नगर के इफको क्षेत्रीय अधिकारी अमित कुमार पटेल ने एक साक्षात्कार में बताया कि एकीकृत कृषि प्रणाली एक ऐसी आधुनिक तकनीक है जिसमें किसान भाइये को एक ही खेत में तरह-तरह की फसल उगाना पशुपालन ,तालाब बनाकर मछलीपालन करना मुर्गी पालन,मधुमक्खी पालन आदि कार्य शामिल होते है। किसान भाई इसको आसान भाषा में समझे ऐसे सभी घटकों को शामिल किया जाता है जिनसे वर्ष भर आमदनी मिलती रहे । आज के समय में लगातार बढ़ती जनसंख्या एवं प्राकृतिक संसाधनों की कमी को देखते हुये किसान भाइये को कृषि करने के तरीके तथा कृषि तकनीकी दोनों में अत्यंत सुधार की आवश्यकता है इसको हम संयुक्त रूप में (आई एफ एस)मॉडल कहते है इसको हम उदाहरण के माध्यम से समझें कि यह इतना महत्वपूर्ण क्यों है इसकी क्या आवश्यकता है। एक किसान है जिसके पास 6 बीघा खेत है और वह उस खेत में मुख्यत चना, गेहूँ, और धान की फसल की खेती करते चला आ रहा है इससे उसको लगभग 60-80 हजार तक का ही लाभ अर्जित कर पा रहा है । लेकिन वह परंपरागत खेती छोड़ कर आधुनिक तरीक़े से खेती करे जैसे 2 बीघा में बाग़वानी तथा सब्ज़ी उत्पादन 1 बीघे में तालाब खोद कर मछलीपालन 1 बीघे में पशुपालन गाय भैस तथा 1 बीघे में वह मुर्गी पालन मधुमक्खी पालन करे एवं शेष भाग खेत पर वह अपनी धान्य फसल या अन्य कोई फसल ले सकता है इस तरह से किसान भाई 1 वर्ष 6-7 लाख की आमदनी कम से कम ले सकते है । इस खेती में ख़ास बात यह है कि इससे किसान भाइये को वर्ष भर आमदनी मिलती रहती है तथा एक दूसरे के पूरक है जैसे की पशुपालन किया तो पशु के गोबर से गोबर खाद या वर्मी कंपोस्ट तैयार करके खेत में प्रयोग कर सकते है फसल काट जाने के बाद उसका शुष्क चार पशु के चारे में रूप में उपयोग के सकते है । एकीकृत कृषि प्रणाली की आवश्यकता इस लिये पड़ी अगर कोई किसान एक फसल उगता है और यदि अधिक बारिश ओला वृष्टि सूखा आदि आ जाता है तो किसान भाइये को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उसके पास अन्य कोई साधन नहीं होता है जिससे अपने हो चुके नुक़सानों की भरपाई कर सके। इस लिये सभी किसान भाइये को सलाह दी जाती है कि एकीकृत कृषि प्रणाली अपनाए और अधिक लाभ अर्जित करे ।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।