संतकबीरनगर । सचिव प्रेमचन्द यादव एक कर्मठ और ईमानदार कर्मचारी है वे किसी ग्राम प्रधान के कहने पर गलत काम नही करते है । उक्त बातो को लिखते हुए विकास खण्ड सांथा के ग्राम पंचायत राजेडीहा , सौरहा , महादेव नानकार आदि के ग्राम प्रधानो ने जिलाधिकारी को पत्र सौंप कर कर्त्तव्य परायणता के क्रम मे ईमानदारी को बढ़ावा देने का अनुरोध किया है । विगत दिन कुछ ग्राम प्रधानो द्वारा सचिव प्रेमचन्द यादव के खिलाफ दिये गये शिकायती पत्र को ध्यान न देने के निसबत मे बतौर तरजीह कर्मठ व ईमानदार सचिव के कार्यशैली को बढ़ावा दिये जाने के साथ सौंपे गये पत्र मे लिखा गया है कि शासन की मंशा एवं प्राथमिकता मे कामो कराने लिए ग्राम प्रधान गण से कहते है । कार्य न कराने वाले ग्राम प्रधानो के ऊपर कड़ाई करते है । इस कारण गलत काम कराने वाले ग्राम प्रधान नाराज व नाखुश रहते है ।
सचिव प्रेमचन्द यादव एक कर्मठ और ईमानदार कर्मचारी है : ग्राम प्रधान



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं