खेल से मनुष्य का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है*– अंकुर राज तिवारी…
संत कबीर नगर। शहीद बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने शॉट मारकर उद्घाटन किया। शहीद क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एआरटीओ कार्यालय के बगल में पठखौली स्थित मैदान में किया गया। वही क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने आये सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि खेल से मनुष्य का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजनों से वहां की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है। उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा खेल का आयोजन होने से आपसी भाइचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन होने से ग्रामीण खिलाड़ी का निखाड़ बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं। इस मौके पर वैभव,सचिन,हिमांशु, नागेंद्र,हैप्पी राय,विनय ,दीपक ,शादाब सहित कई लोग उपस्थित रहे।।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।