औरंगजेब शेख जिला सह प्रभारी महाराजगंज
साफ संदेश
निचलौल जनपद महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तूभ के निर्देशानुसार यातायात नियम का पालन कराने हेतु रविवार को निचलौल पुलिस द्वारा शांति सुरक्षा एवं यातायात नियमो का पालन कराने के क्रम में बाइक रैली निकाली गई।यह बाइक रैली थाना निचलौल से प्रारम्भ हुआ मैन कस्बा से होते हुए चमनगंज पूल,मारवाड़ी मुहल्ले, मैन तिराहे से होते हुए घोड़हवा आदि समस्त जगहों पर बाइक रैली निकाली गई।जिससे लोगो को पूरी तरह से जागरूक किया जा सके।और लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें।ताकि आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना से बचा जा सके।वैसे यातायात का पालन कराने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो।इसी क्रम में जागरूकता अभियान चलाया गया।और एक सबक भी दिया गया कि बाइक यदि आप चलाए तो शराब पीकर न चलाएं।बिल्कुल कम स्पीड में चलें।और मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें।क्युकी “सावधानी हटी दुर्घटना घटी”जागरूकता अभियान का यह एक नारा भी दिया गया है।इस रैली में निचलौल पुलिस के उपनिरीक्षक फिरोज आलम सिद्दीकी,उपनिरीक्षक मनीष पटेल,उपनिरीक्षक अनिल कुमार राय,उपनिरीक्षक अरुण कुमार,प्रेमशंकर आर्य सहित तमाम पुलिस कर्मी गण मौजूद रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित