अरविन्द कुमार पटेल साफ़ संदेश रिपोर्टर घुघुली महराजगंज
महाराजगंज। 14 जनवरी दिन शनिवार को गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने खिचड़ी के पर्व पर बुके एवं फुल के गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत कुछ सड़को का निर्माण जनहित में आवश्यक है। महाराजगंज जिला मुख्यालय पर कोई कार्यक्रम करने के लिए बड़ा भवन नही है ,विगत माह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला सूचना विज्ञान केंद्र में आपसे जनपद मुख्यालय पर ऑडिटोरियम के निर्माण की मांग किया था जिसपर आप द्वारा सहमति प्रदान की गई थी उसकी पत्रावली शासन में राजस्व विभाग में लंबित है,आपका आशीर्वाद प्राप्त हो और ऑडिटोरियम के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो। विधायक ने कहा कि जिला मुख्यलाय स्थित अग्नि शमन केंद्र पर अग्निशमन वाहनों की भारी कमी है जिससे अप्रैल मई के माह में किसानों के खेतो में लू चलने से शार्ट सर्किट या अन्य कारणों से आग लग जाती है हजारों एकड़ फसल जलकर राख हो जाती है। यदि अग्निशमन वाहनों की संख्या में वृद्धि हो जाय तो काफी राहत मिलेगी ।आपको बताते चलें कि आज मुख्यमंत्री गोरखपुर में स्थानीय विधायक सांसदों की मीटिंग बुलाई थी।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।