रिपोर्टर- जयशंकर मिश्र
खेसरहा | सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी संजीव रंजन और अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, देवी गुलाम क्षेत्राधिकारी बांसी , अमित कुमार सिंह नायब तहसीलदार तहसील बांसी की उपस्थिति में व भानु प्रताप सिंह थानाध्यक्ष खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में आज राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण की उपस्थिति में थाना खेसरहा पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें आम जनमानस के समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया lजिसमे कुल प्राप्त प्रार्थना पत्र- 06राजस्व- 05पुलिस- 01निस्तारित प्रकरण मे राजस्व विभाग – 05 (पूर्व के- 04, वर्तमान का-01)पुलिस विभाग – 00



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।