रिपोर्ट-अमर तिवारी
बांसी, सिद्धार्थनगर । विकासखंड बांसी ग्राम पंचायत मझारी राजस्व गांव पिपरा ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधि मोहन के द्वारा समय माता मंदिर सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा । जिससे गांवों के लोगों में काफी उत्साह देखा गया , गांव के लोगों का मानना है कि मन्दिरो का सुन्दरीकरण होना बहुत जरूरी है।

जिससे मन्दिर साफ सुथरा हो जायेगा जिससे लोगों को पूजा अर्चना करने में कोई समस्या नहीं होगी। प्रधान प्रतिनिधि का कहना है कि हम सब को आगे बढ़कर इस तरीके से काम करवाना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी सीख ले सकें।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।