Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर विवेक कुमार ने क्षेत्र का नाम किया रोशन

Spread the love

सेमरियावां,संतकबीरनगर। विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के परसा शेख निवासी विवेक कुमार पुत्र विजय कुमार ने नवोदय आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपने विद्यालय सहित क्षेत्र एवं गांव का नाम रोशन किया है। बच्चे की उज्जवल भविष्य के लिए उनके माता-पिता शिक्षक ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों ने शुभकामनाएं दी इस दौरान विवेक कुमार ने इसका श्रेय अपनी माता सुमित्रा देवी पिता विजय कुमार एवं प्राथमिक विद्यालय परसा सेख के प्रधानाध्यापक इश्तियाक अहमद को दिया इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सभी अन्य शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह सफलता उन्हें मिली है। प्राथमिक विद्यालय परसा शेख के प्रधानाध्यापक इश्तियाक अहमद ने बताया कि विवेक कुमार उनके विद्यालय का सबसे मेधावी व होनहार छात्र था वह हमेशा अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया करता था इस दौरान प्रधानाध्यापक इश्तियाक अहमद समाजसेवी रमजान आलम शोएब सिद्दीकी महताब आलम अबू उमर सिद्दीकी आदि ने इस सफलता पर विवेक कुमार को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

[horizontal_news]
Right Menu Icon