ब्यूरो रिपोर्ट- डॉ संजय तिवारी
साफ संदेश- बाराबंकी
जनपद अंतर्गत विकासखंड रामनगर के न्याय पंचायत गणेशपुर के ग्राम पंचायत लैन में गौशाला निर्माण का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन राम नगर के ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख ने कहा कि लैंन का गौशाला एक आदर्श गौशाला के रूप में निर्मित किया जाएगा । दो हेक्टेयर क्षेत्रफल में इस गौशाला का निर्माण होगा, जिससे इस गौशाला में आवारा पशुओं की 500 से 1000 तक की क्षमता रखने की रहेगी । इस गौशाला के निर्माण से इस क्षेत्र में आवारा पशुओं के आतंक से किसानों को राहत मिलेगी तथा दुर्घटनाएं भी कम होंगी। ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने कहा कि आवारा पशुओं के कारण दुर्घटनाएं भी बहुत अधिक होती है और किसान जाड़े पाले में अपने घर वालों को छोड़कर खेतों में फसल की रखवाली करता है लेकिन फिर भी फसल को नुकसान हो जाता है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गौशाला पर विशेष व्यवस्था कर रही है । ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने ग्राम प्रधान लैन प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत लैन के विकास में प्रधान का कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे । लैन के चौमुखी विकास में हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा । तिवारी ने कहा कि ग्राम पंचायत लैन हमारी ग्राम पंचायत है लैन प्रधान का हमारा पुराना संबंध रहा है, कुछ अराजक तत्वों के द्वारा गलतफहमी पैदा कर दी गई थी लेकिन राजनीति में ऐसा होता रहता है । पंचायत के विकास के लिए हर संभव हमारा प्रयास रहेगा । जे ई आरएस पी .के.गौतम ने कहा कि इस गौशाला में केयरटेकर के रहने तथा उसके शौचालय की भी सुविधा रहेगी। गौशाला में नर और मादा पशुओं की अलग-अलग रहने की व्यवस्था की जाएगी । इस अवसर पर एडीओ आईएसबी दयानंद, ग्राम पंचायत सचिव अखिलेश कुमार दुबे ,मनोज मिश्र ,विजय कुमार ,तकनीकी सहायक सरबजीत वर्मा ,क्षेत्र पंचायत सदस्य गुड्डू यादव, राकेश प्रधान बडनपुर, भगवती प्रधान प्रतिनिधि गरी,चौबे यादव ,मोहम्मद हसीब, चंद्रमणि मिश्र ,सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।
More Stories
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर किया उद्घाटन
कांती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
परीक्षा संपन्न कराने के बाद सचल दल के संयोजक ने संभाला पदभार