कुशीनगर।पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक पर्यवेक्षण में “यातायात माह नवम्बर 2021” के अंतर्गत सम्पूर्ण जनपद में यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आरपी शाही स्मारक लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल कस्बा सेवरही, थाना क्षेत्र सेवरही में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री फूलचन्द व प्रभारी निरीक्षक सेवरही श्री आशुतोष कुमार सिंह द्वारा विद्यालय के बच्चों के साथ रैली निकाल गयी तथा उनको सड़क सुरक्षा शपथ दिला कर छात्र-छात्राओं को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। स्कूल जाते समय दौडिए मत, उतावलापन न कीजिए, घर से थोड़ा जल्दी चलिए, फुटपाथ पर चलिए और अगर फुटपाथ नहीं हो तो सड़क के किनारे चलिए। सड़क पर न खेलिए, आपके लिए खतरनाक हो सकता है। अपने बायें से चले, सड़क पार करते समय पहले बाएं देखें फिर दाएं उसके बाद कदम आगे बढ़ाएं। चौराहा पार करने से पहले हरी बत्ती का प्रतीक्षा अवश्य कीजिए उसके बाद ही सड़क पार कीजिए। “ट्रैफिक नियमों का मान या दे दें अपनी जान”, “सुरक्षा ही सर्वोपरि है, पहली प्राथमिकता सुरक्षा, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” आदि स्लोगन के माध्यम से भी प्रेरित किया गया। वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से अवश्य करें, भीड़ वाले क्षेत्र में वाहन को सीमित गति में चलायें, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें, स्टण्ट बाइकिंग से बचें, काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें, गलत दिशा में न चलें इस तरह यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी। यातायात नियमों का पालन म्यूजिक के माध्यम से भी जागरूक किया गया।
यातायात माह नवम्बर 2021 जागरुकता कार्यक्रम-

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।