हैंडओवर सामुदायिक शौचालय समूह को सत्ताइस हजार का भुगतान हुआ नही फिर कहां गया रुपया ?

संतकबीरनगर। सेमरियावा विकासखंड के- उन जिम्मेदार अधिकारियो को क्या कहा जाय जो अपनी जिम्मेदारी को ताक पर रखते हुए ऐसे रूपये को हजम करने लग गये है जो स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले मे शौच मुक्त अभियान मे ग्राम पंचायत स्तर पर बने सामुदायिक शौचालय के संचालन व्यवस्था मे देखभाल व मेन्टेनेन्स खर्च के लिए हुए सत्ताइस हजार रूपये हजम कर गये ।
उल्लेखनीय है कि विकास खण्ड सेमरियावा के ग्राम पंचायत चिउटना मे बने सामुदायिक शौचालय को चन्दा महिला स्वयं सहायता समूह को सात जुलाई को हैंडओवर किया गया । लेकिन उसके संचालन मे देखभाल व मेन्टेनेन्स खर्च मे आये सत्ताइस हजार रूपये का भुगतान नही किया गया । जबकि रिकार्ड फाइल मे सत्ताइस हजार रूपये का भुगतान हो चुका है । सोशल आडिट बैठक के दौरान चन्दा महिला स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष गीता देवी ने बताया कि सामुदायिक शौचालय हमारे समूह को हैंडओवर किया तो गया है लेकिन इसके संचालन मे सत्ताइस हजार रूपये की कोई राशि प्राप्त नही हुआ है । ऐसे मे यह सवाल उठता है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने सामुदायिक शौचालय के संचालन मे आये केयर टेकर / सफाइकर्मी का तीन महीने का बतौर मेहनताना अठारह हजार रुपया व मेन्टेनेन्स मे नौ हजार रूपये के साथ एकमुश्त सत्ताइस हजार रूपये का हुआ भुगतान राशि बतौर जिम्मेदार ब्लाक मिशन प्रबंधक , ए डी ओ आई एस बी सहित सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी के होते हुए किसने आहरित कर लिया ?
क्या आहरित करने वाला कोई बाहरी व्यक्ति है अथवा ग्राम पंचायत से लेकर प्रखण्ड के अधिकारी कर्मचारी है ? सवाल यह भी उठता है कि अगर कोई बाहरी व्यक्ति आहरित कर लिया तो कैसे कर लिया नियम के दायरे से वह बाहर था और अगर ग्राम पंचायत से लेकर प्रखण्ड का कोई अधिकारी कर्मचारी आहरित कर लिए वे तो जिम्मेदारी के नियम के अनुपालन मे थे क्या सरकार उन्हे वेतन नही देती है ? केके मिश्रा जर्नलिस्ट



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि