Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

टूटी सड़कों पर चलना यात्रियों की जान पर पड़ सकता है भारी

Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट- अंजनी अवस्थी/ डॉ संजय तिवारी

रामनगर बाराबंकी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां एक तरफ गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा कर रही है तो वही बाराबंकी जनपद के रामनगर क्षेत्र में महादेवा लालपुर करौता वाया भैरमपुर का जर्जर मार्ग सरकार के दावों की पोल पट्टी खोल रही है। बताते चलें कि महादेवा भैरमपुर लालपुर करौता जाने वाला मार्ग जर्जर और टूटा हुआ है सरसवा घाट पुल के पास किनारे पटरी भी कटी हुई है जिस पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की निगाहें नहीं पड़ रही है। इस सड़क से तराई क्षेत्र के हजारों आने जाने जाने वाली यात्रियों को को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही गणेशपुर ,बडनपुर, लैन होते हुए अलीपुर जाने वाला डामर मार्ग की बहुत ही जर्जर व खस्ताहाल है । प्रदेश की योगी सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों के दावे चाहे जितने ही कर रही हो किंतु वास्तविक हकीकत क्या है यह रामनगर क्षेत्र के तराई में सड़कों की हकीकत से परखा जा सकता है । प्राप्त जानकारी के अनुसार माने तो 15 नवंबर तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश योगी सरकार ने अधिकारियों को दे रखा था किंतु अभी तक इस मार्ग को गड्ढा मुक्त नहीं किया गया । क्या किसी बड़े हादसे के बाद कुम्भकरणी नींद में सोया हुआ प्रशासन जागेगा?अब देखना यह है कि संबंधित विभाग सहित जिले के जिम्मेदार अधिकारी केवल कार्यालय पर बैठकर ही गड्ढा मुक्त सड़कों की पुष्टि करते रहेंगे या धरातल पर निरीक्षण करके भी कुछ सच्चाई जनता व सरकार को बताएंगे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon