पिपरा बाजार /कुशीनगर
साफ संदेश/जटहा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पखनहा
के सुगौली में एक विवाहिता ने शनिवार रात संदिग्ध परिस्थिति में छत के कुंडी से गले में फंदा लगा लिया था l पास में सोए पति की नींद टूटी तो देखा पत्नी अंजली उर्फ गुड़िया फंदे से लटकी हुई है l सूचना पाकर रविवार भोर में पहुँची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया l तबतक उसकी मौत हो चुकी थी l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया l
पखनहा निवासी अतुल कुशवाहा पुत्र अलगू की शादी दो साल पूर्व हनुमानगंज थाना क्षेत्र के धरनी पट्टी निवासी डा सुबास कुशवाहा की पुत्री अंजली उर्फ गुड़िया उम्र 25 वर्ष से हुई थी l कुछ माह पहले अंजली अपने मायके गई थी l जिसे उसका पति अतुल एक सप्ताह पूर्व ही बुलाकर अपने घर लाया था l उसका 9 माह का एक पुत्र जिसका नाम कुकू है l शनिवार रात दोनों पति पत्नी खाना खाने के बाद अपने दूध मुहें बच्चे के साथ सो गए थे l आधी रात बाद बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पति अतुल जब उठा तो पत्नी अंजली छत के कुंडी से दुपट्टा से गले में फंदा लगाकर संदिग्ध परिस्थिति में लटकी हुई मिली l पत्नी के मायके वालों को सूचना देने के बाद आनन फानन में दुपट्टे को काटकर शव को नीचे उतार कर बेड पर रख दिया l मायके वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया l सूचना पाकर पीआरबी पुलिस पहुँच गई l पीआरबी के रिपोर्ट पर थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार एसआई राजनारायण यादव,विपिन यादव सहित पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँच गए l नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह ने भी मौके का जाँच कर पुलिस को अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्देशित किया l मृतका के भाई मुकेश कुशवाहा ने हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के सास, पति व ननद सहित पाँच के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दिया है l पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए तैयारी में लग गई l थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने प्रथम दृस्टया उसके गले पर निशान है l तहरीर मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्यवाई होगी l

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित