🔴साफ संदेश/अमित मिश्रा ब्यूरो चीफ कुशीनगर
छितौनी, कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नगर पं छितौनी के वार्ड नम्बर 14 अब्दुल कलाम नगर मोहल्ला के निवासी 30 वर्षीय छोटेलाल बीन बीते रविवार को शाम राजस्थान के शहर जयपुर से घर लौटते समय मेन्डावर महुबा रोड रेलवे प्लेट फार्म पर ट्रेन की चपेट में आने के बाद घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। जिसपर जीआरपी मंडावर महुआ ने शव को कब्जा में लेकर परिजनों को सूचना दी। जिस पर छोटा भाई अनुप बीन की तहरीर पर पोस्टमार्टम कराकर शव छोटे भाई अनुप को सौप दी। मंगलवार को देर रात घर पहुची छोटेलाल की शव को परिजनों ने बुद्धवार को पनियहवा घाट पर अन्तिम संस्कार कर दिया।
उक्त थाना के नगर पंचायत छितौनी के वार्ड नम्बर 14 निवासी मंगल निषाद का ज्येष्ठ पुत्र छोटेलाल बीते 20 अगस्त 2022 को घर की आर्थिक हालत को सुधारने के लिये राजस्थान प्रान्त के जयपुर शहर के मानसरोवर में सिलाई के लिये गया था। करीब तीन माह बाद घर लौट रहा था कि मंडावर महुबा रोड प्लेटफार्म पर ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक छोटेलाल की पत्नी मनीषा ने बताया कि रविवार को फोन कर बात हुई थी। वह रविवार को शाम करीब 7 बजे ट्रेन मिलने की बात कही। लेकिन रात करीब 9 बजे फोन आया तो पता चला कि वे ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी है। जिसके बाद परिजनों की रो रोकर बुरा हाल है। मृतक छोटेलाल के एक लड़की शशिका 8 वर्ष दो लड़के विनायक 6 वर्ष, सत्यम 4 वर्ष है।

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित