रिपोर्ट-विशाल अवस्थी
मोतीपुर, बहराइच।पूरे देश में अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाकर देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वालों को याद कर नई पीढ़ी को उनके बारे में बताया जा रहा है, विकासखंड मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत उर्रा में जय मां काली इंटर कॉलेज प्रांगण में अमृत महोत्सव भारत माता पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया ,कार्यक्रम संयोजक विहिप के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह एवं दुर्गा वाहिनी नीलम पोरवाल रहे, कार्यक्रम में जिला संयोजक नीरव प्रताप सिंह ,संरक्षक इंद्र बहादुर शामिल हुए, कार्यक्रम में भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया संदीप सिंह ने कहा कि देश की आजादी में अपनी जान न्योछावर करने वालों को देश कभी नहीं भूलेगा, जिला संयोजक नीरव प्रताप सिंह ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव आने वाली पीढ़ी को देश के महापुरुषों तथा आजादी में अपनी जान निछावर करने वालों को पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा, इस अवसर पर तहसील संयोजक शौर्य रस्तोगी नीरज पोरवाल पवन कुमार सहित अन्य मां भारती के सपूत उपस्थित रहे



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि