युवाओं को रोजगार से जोडने के लिये निःशुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण हेतु लाइट इंस्ट्रीटयूट मिहीपुरवा को किया नामित
रिपोर्ट-विशाल अवस्थी
मिहींपुरवा,बहराइच।मिहीपुरवा कस्बे के श्री राम जानकी मन्दिर के प्रांगण में शस्त्र सीमा बल ५९ वी वाहिनी नानपारा के द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक चेतना अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मिहीपुरवा अभिषेक सौरभ वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया कार्यक्रम में नवयुग इण्टर कालेज मिहीपुरवा के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान लोक गीत के धुन पर सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया एसएसबी द्वारा सीमा सुरक्षा से लेकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना प्राथमिकता रही है इसलिए इस तरह के कार्यक्रम एसएसबी द्वारा होते रहते हैं।

एसएसबी के कार्यवाहक कमान्डेट शैलेश कुमार ने बताया कि सरकार के आत्म निर्भर भारत योजना अन्तर्गत नागरिक कल्याण कार्यक्रम मे सीमावर्ती ५० बेरोजगार युवाओं को मिहीपुरवा के लाईट इंस्टीटयूट आफ इन्फार्मेशन टेक्नोलांजी को प्रशिक्षण हेतु नामित कर डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस तथा बेसिक कम्प्यूटर का व्यवसायिक प्रशिक्षण दिलाया जायेगा जो 24, 11 ,2021 से शुरू होकर 25 , 1, 2022 तक चलेगा जिससे युवा रोजगार से जुड सके कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सहायक कमांडेन्ट संतोष कुमार निमोरिया ,कार्यवाहक कमांडेंट शैलेश ,निरीक्षक सामान्य बी के जायसवाल, सहायक निरीक्षक रोहतास, तथा 59वी वाहिनी एसएसबी के जवान एवं बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, पूर्व प्राचार्य ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्राचार्य सुभाष वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण कुमार मदेशिया, प्रधान अरविन्द मदेशिया, अतुल चौधरी , शैलेश सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी मिहींपुरवा, बंटी मित्तल, तथा एसएसबी के जवान उपस्थित रहे।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि