साफ संदेश कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के टीचर कालोनी स्थित फसर्ट स्टेप प्री स्कूल पर सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में बाल मेला का आयोजन किया गया। मेले के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी एवं उनकी सुपुत्री मेघना त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया।
बाल बच्चों द्वारा मेले में दुकानें लगाया उनके अभिभावक एवं मित्रों द्वारा खरीदारी भी की गई।
मेले में घर से बने हुए स्नैक्स, पैकेज फूड, चाय कॉफी, फ्रूट चाट, विभिन्न प्रकार के खेल लगाए गए।पूर्व विधायक ने सभी दुकानों से खरीदारी की एवं खेल का आनंद भी उठाया।बच्चों समेत उनकी माताएं एवं समस्त अभिभावक बहुत उत्साह के साथ मेले का आनंद उठाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिवाक अभिषेक राजभर व संचालन अभिषेक गोंड ने किया आये सभी अतिथियों और अभिभावकों को आभार प्रकट करते हुए बिधालय के प्रबंधक फौजिया परबीन कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को उत्साह बढ़ता है और बच्चों के मानसिक शारीरिक क्षमता बढ़ता कार्यक्रम में प्रिया शर्मा, गोधूलि मालवीय, इस्तखार अंसारी, आफताब आलम, जहरा रिजवी, गुड़िया रावत, डॉ अजय कुमार गुप्ता, कन्हैया कुशवाहा,, अमित जयसवाल उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित