संत कबीर नगर। विकासखंड हैसर बाजार की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख कालिंदी चौहान के शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम हैंसर बाजार ब्लाक परिसर में आयोजित किया गया। जिस के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद रहे। उप जिलाधकारी रविंद्र कुमार सिंह ने नव निर्वाचित प्रमुख कालिंदी चौहान को शपथ दिलाई। कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि धनघटा विधानसभा विधायक गणेश चौहान की प्रशंसा करते हुऐ कहा कि किसी काम को लेकर चाहे जब मेरे पास आ सकते हैं। मेरा दरवाजा हर आवाम के लिए हर वक्त खुला रहता है। यदि कभी किसी को मेरी जरूरत आधी रात को भी पड़ती है, तो वह मुझे बुला सकता है। मंत्री ने कहा कि भगवान राम ने निषाद राज को गले लगाया था। उसी तर्ज पर आज इस मंच पर फतेह बहादुर सिंह उर्फ जोखई सिंह ने मुझे गले लगाया है। मुझे आज ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह त्रेतायुग का मंच है। अपने समाज को सचेत करते हुए कहा कि आप लोग और आगे निकलिए, क्योंकि एक समय वह था, जब काला कानून हमारे समाज के लिए बना था। आज यह जो शपथ समारोह है, वह शपथ कालिंदी देवी ने नहीं लिया है, बल्कि यह शपथ आज की सभा में मौजूद सभी लोगों ने लिया है। शपथ ग्रहण समारोह में कई हस्तियां नहीं दिखी जिसमें जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव भी नजर नहीं आए। हैंसर नगर पंचायत की प्रत्याशी पूनम चौहान ने मंत्री डॉ. संजय निषाद को माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान धनघटा विधायक गणेश चौहान, फतेह बहादुर सिंह उर्फ जोखई सिंह, बेलहर ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र सिंह, सांथा प्रमुख अरविंद जयसवाल, पूर्व प्रमुख नाथनगर दिगपाल पाल, अपना दल के जिला अध्यक्ष रोहित पटेल, जिला पंचायत सदस्य कृष्णा चौरसिया, संजय सिंह, संचालन कर रहे लक्ष्मी नारायण द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।