बड़हलगंज (गोरखपुर)। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के गोरखपुर प्रभारी डाक्टर सतीश चंद्र शुक्ला ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि संगठन की पत्रकार एकता यात्रा के गोरखपुर में होने वाले आयोजन की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आयोजन की तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया व सोशल मीडिया के सभी पत्रकार संगठनों से जुड़े सक्रिय पत्रकारों को सम्मान पत्र दिया जायेगा।
उन्होंने आगे कहा कि हमारा संगठन सभी पत्रकार संगठनों से जुड़ कर और उन्हें जोड़कर पत्रकार एकता की अलख जगाये हुए हैं। अभी तक संगठन ने उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न प्रान्तों में पत्रकार एकता यात्राएं आयोजित कर पत्रकारों को एक करने का भागीरथी प्रयास किया है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लग शुरू हो गए हैं। उन्होंने गोरखपुर जनपद के समस्त पत्रकारों से इस कार्यक्रम के लिए तैयार रहने को कहा है।
पत्रकार एकता यात्रा की सारी तैयारियां पूर्ण तिथि की घोषणा शीघ्र
                


More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं