रिपोर्ट-संत कुमार गोस्वामी
पटना।सीवान के लाल डॉ नाज़ स्वस्थ्य के क्षेत्र में देश के सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए मिस्टर इंडिया अवार्ड 2022 का खिताब से सम्मानित होकर सीवान का नाम रौशन किया हैं । देश मे कला एवं संस्कृति, शिक्षा और स्वस्थ्य के जगत में बेहतरीन कार्य करने वाले युवाओं को बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से नई दिल्ली में बीते शुक्रवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में डॉ.मो इंतखाब परवेज़ उर्फ डॉ नाज़ को मुख्य अतिथियों ने इलेक्ट्रो होम्योपैथिक कैंसर अनुसंधान कार्य में सफलता पाने पर “मिस्टर इंडिया अवार्ड का ताज” पहनाकर सम्मानित किया ।मुख्य अतिथि में
दिल्ली सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह इंटरनेशनल वेलफेयर ह्यूमन राइट ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ. राम अवतार शर्मा ,सीनियर दिल्ली पुलिस ऑफिसर विनय त्यागी,महिला चैंपियन दिव्या आले समेत तमाम अतिथियों ने डॉ. नाज़ को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी बधाइ दिए ।सीवान के गोरैयाकोठी क्षेत्र के मुस्तफाबाद के समीप बिंदवल निवासी मो गुलबहार के पुत्र डॉ मो.इंतखाब परवेज़ उर्फ डॉ नाज़ ने मिस्टर इंडिया अवार्ड लेकर सीवान क्षेत्र के साथ साथ बिहार को गौरवान्वित किया है। कुछ महीने पुर्व उन्हें डॉ कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया था
डॉ इंतखाब परवेज़ डॉक्टर की पढ़ाई करने के बाद सीवान में स्थित नाज़ फाउंडेशन एवं NIIMS नाज़ इंतेखाब इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड इलेक्ट्रो होम्मयोपैथी कैंसर रिसर्च हॉस्पिटल सिवान इंस्टिट्यूट खोलकर छात्रों का भविष्य उज्जवल कराने व रोजगार के श्रेणी में जोड़ने का एक प्रयास में लगे हुए हैं । इसी कारण से आज के समय मे डॉ मो.इंतखाब परवेज़ डॉ नाज़ किसी नाम की मोहताज़ नही हैं सीवान ही नही पूरे बिहार के इलेक्ट्रो होम्मयोपैथी के मसहूर डॉक्टरों में डॉ नाज़ का भी नाम हैं जो संस्था के चेयरमैन व होम्योपैथिक कैंसर रोग विशेषज्ञ हैं कैंसर के सैकड़ों हजारों गरीब तथा लाचार बड़े-बड़े अस्पतालों से वापस हुए मरीजो को स्वस्थ्य कर अपनी एक अलग पहचान बनाई और बना रहे हैं।
इनकी इस उपलब्धि पर उनके जानने वाले शाहिद अब्दुल्लाह, डॉ मनीष तिवारी,डॉ स्नेहा दुवे, विजय यादव,संदीप यादव, अकील अहम्मद, बंदना सिंह,डॉ मारिया फातमा ,सतेंद्र कुमार सहित अन्य ने हर्ष जताया है ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित