रिपोर्ट- जावेद अहमद
बाघनगर,संतकबीरनगर । संत कबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के अंर्तगत बाघनगर चौकी में पड़ने वाले बन्नी मोड़ पर आज दिनांक16/10/2022 को दिन रविवार बस्ती की तरफ से आ रही ऑटो रिक्शा एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई। ऑटो रिक्शा में तीन सवारी मौजूद थे। जिसमें दो महिलाएं जिनको मुंह और हाथ मे ज्यादा चोटे आई। महिलाए छपिया छितौना के निवासी हैं। जब एक लड़का प्रिंस पुत्र सुरेश बढ़या राजा बस्ती का निवासी है। ऑटो रिक्शा चालक का नाम अफरोज खान पुत्र इंताफुर्रहमान निवासी पांडे डीह बस्ती का निवासी है। वाहन नम्बर UP51 BT 2589 है। ग्रामीणों ने किसी तरह ऑटो रिक्शा से फसे सवारियों का बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलने पर बाघनगर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच कर तत्काल एबुलेंस बुलाकर घायलों को सेमरियावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।