रिपोर्ट- जावेद अहमद
बाघनगर,संतकबीरनगर । संत कबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के अंर्तगत बाघनगर चौकी में पड़ने वाले बन्नी मोड़ पर आज दिनांक16/10/2022 को दिन रविवार बस्ती की तरफ से आ रही ऑटो रिक्शा एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई। ऑटो रिक्शा में तीन सवारी मौजूद थे। जिसमें दो महिलाएं जिनको मुंह और हाथ मे ज्यादा चोटे आई। महिलाए छपिया छितौना के निवासी हैं। जब एक लड़का प्रिंस पुत्र सुरेश बढ़या राजा बस्ती का निवासी है। ऑटो रिक्शा चालक का नाम अफरोज खान पुत्र इंताफुर्रहमान निवासी पांडे डीह बस्ती का निवासी है। वाहन नम्बर UP51 BT 2589 है। ग्रामीणों ने किसी तरह ऑटो रिक्शा से फसे सवारियों का बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलने पर बाघनगर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच कर तत्काल एबुलेंस बुलाकर घायलों को सेमरियावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।