मंत्री ने नरायनपुर गांव में बाढ़ पीड़ितों को वितरित किया खाद्य सामग्री।
👉जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के देखभाल के प्रति संवेदनशील-डीएम।
संतकबीरनगर। प्रदेश के राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा जी ने धनघटा तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तथानरायनपुर में बाढ़ पीड़ितों का राहत सामग्री वितरित किया एवं मंत्री जी ने उप जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार व जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि बाढ़ पीड़ितों को कैम्प लगाकर खाद्य सामग्री वितरित किया जाये, कोई भी पीड़ित खाद्य सामग्री से वंचित न रहने पाये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि कैम्प लगाकर राशनकार्ड भी बनवाया जाये, जिस भी लाभार्थी के पास राशन कार्ड न हो उसे यूनिट के हिसाब से राशन कार्ड अवश्य उपलब्ध करा दिया जाये।

मंत्री ने बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ प्रभावित सभी लोगों को राहत सामग्री वितरण करने के लिए दृढ संकल्पित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को तत्काल राहत सामग्री वितरण करने का निर्देश दिया है। बाढ़ प्रभावित लोगों को बाढ़ शरणालय, चिकित्सा सुविधा, पशुओं का इलाज, स्वच्छ पेयजल, साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर एवं मैलाथियान का छिड़काव आदि कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से प्रत्येक दैवीय आपदाओं में आम जनमानस के साथ है। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के नुकसान जैसे फसल, आवास आदि का मूल्यांकन कर उसकी क्षतिपूर्ति दिलाई जाये। पालतू जानवरों को अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराया जाये। आवासविहीन होने की दशा में मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाये। मंत्री ने सभी सम्बन्धित अधिकारी को पूरी उदारता एवं संवेदनशीलता के साथ बाढ़ पीड़ितों की देखभाल करने का भी निर्देश दिया और कहा कि लापरवाह अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने मंत्री को आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी तरह से बाढ़ पीड़ितों को राशन, स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य सुविधाओं को लगातार मुहैया करा रही है। प्रशासन बाढ़ की स्थिति/बंधों पर सतत दृष्टि बनाये हुये हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्र, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी रूपेश सिंह, तहसीलदार धनघटा रत्नेश कुमार, एआरओ धर्मेन्द्र कुमार, पूर्ति निरीक्षण सौरभ गोस्वामी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश