रिपोर्टर -जयशंकर मिश्र
गोल्हौरा/सिद्धार्थनगर।ग्राम पंचायत उस्का के दक्षिण दिशा में चार पशु डुब जा रहे थे। उनको सुरक्षित बाढ़ पानी से बाहर निकाला गया। जिसमे ग्रामीणों के सहयोग से पत्रकार अमित कुमार त्रिपाठी,मनोज चौहान, राम सुभाष प्रजापति (पतरकू), दीपक चौहान, आकाश प्रजापति, अभिषेक चौहान का योगदान महत्वपूर्ण रहा और गांव के तमाम लोग मौजूद रहे ।उसमें एक पशु की हालत बहुत गंभीर होने के कारण लोगों के मददत से इलाज कराया गया और चारा उपलब्ध कराया गया।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।