संत नगर कबीर –
संत कबीर नगर में निरीक्षक एवं उप निरीक्षक का किया गया फेरबदल इस फेरबदल मे कुछ उपनिरीक्षक ऐसे भी है जो कि अपने कर्मों से जनता जनार्दन एवं अधिकारी गणो के दिलों में बैठे रहते है । अपने सच्चाई मेहनत ईमानदारी से काम करते हुए जनता के मन की बात को समझना उनके बीच रहना उनके समस्या का समाधान करना बहुत ही सरलता स्वभाव है।जैसे मोलनापुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र यादव अपने पूरे 30 महीने चौकी पर जमे रहे जनता जनार्दन के बीच सराहनीय कार्यों में हमेशा आगे रहते है और यहां तक की पत्रकार प्रधान अनेकों लोग अलग अलग तरीक़े से फसाना चाहे लेकिन सच्चाई का साथ सच्चाई प्रभु ही देते है और जब गये तो अपने सच्चाई अपने उच्च अधिकारियों के फेरबदल से गये और उस बीच बिदाई का दृश्य कुछ इस प्रकार था।इतना ही नहीं अनेकों चौकी प्रभारी बाघनगर बिनोद यादव का जलवा जनता के बीच दिलों में परिवार की तरह बैठा रहता है और बिडहरघाट अरुण पांडेय, मनोज पटेल ,प्रतिभा सिंह, हरीनारायण दीक्षित, शशिकांत, बिबेकानन्द,अनेकों लोग अच्छे अच्छे सराहनीय कार्य करने में एक्टिव रहने वाले जनता जनार्दन के बीच दिलों की बात को समझने वाले माने जाते हैं। महिला उपनिरीक्षक प्रतिभा सिंह अपने कार्यों में स्कूल के बच्चों एवं गरीबी बुजुर्गो का मान सम्मान कार्यों में सराहनीय कार्य में गोला चौकी, तितौवा चौकी और भी अनेकों कार्यों में सराहनीय कार्य में मानी जाती है। और यह सब लोग अपना जान जोखिम में डालकर अनेकों सराहनीय कार्य किये है। और बरिष्ठ पत्रकार आर.एन.तिवारी के द्वारा अनेकों उप निरीक्षक को सराहनीय कार्य करने पर सरटिफिकेट अपने हाथों द्वारा और अनेकों खबरों को सराहनीय कार्य को लिखकर प्रकाशित किया गया और तिवारी जी का यह भी कहना है कि जनता जनार्दन नेताओं से निवेदन है कि जो सच्चाई पर कार्य कर रहे उनको सच्चाई से रहने का हक दे वह आप लोगों के सेवा में अपना पुरा परिवार रिस्तेदार दोस्त पता नहीं क्या-क्या छोड़कर सभी त्योहारों को छोड़कर आप सभी लोगों को सुरक्षा के लिए हमेशा मुस्तैद रहते हैं। बारिश ठंडी गर्मी कितनी भी पडती हो इतना ही नहीं कोरोना महामारी के बीच भी आप लोगों के सुरक्षा के लिए अपना प्राण न्यौछावर करते हुए पुलिस प्रशासन विभाग एवं अनेको बिभाग आपके सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता है।और आप लोगों का भी हाथ बढ़ाना बनता है।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश