Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में पंचशील शांति धम्म यात्रा का हुआ आयोजन

Spread the love

नगर पंचायत बेलहर कला में पदयात्रा कर शांति व समरसता का दिया संदेश

संतकबीरनगर।भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश शाखा इकाई संत कबीर नगर के तत्वाधान में बेलहर कला थाना क्षेत्र के बेलहर खुर्द रविदास मंदिर से पंचशील शांति धम्म यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के 66 वें धम्म दीक्षा के पावन पर्व पर पंचशील शांति धम्म यात्रा में शामिल होकर शुक्रवार को संत रविदास,तथागत बुद्ध एवं बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए तथा दीप प्रज्वलित कर पंचशील शांति धम्म पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान तथागत बुद्ध के विचारों को आमजन के समक्ष प्रस्तुत किया गया,बुद्धम् शरणम् गच्छामि के मंत्र की गूंज से पूरा नगर पंचायत गूंजायमान हो उठा। बहुजन समाज के हजारों लोग पंचशील शांति धम्म यात्रा में प्रतिभाग के किए, पंचशील शांति धम्म यात्रा का शुभारंभ संत रविदास मंदिर से होकर बेलहर नगर पंचायत के बेलहर कला, बेलहर खुर्द, कडजवनिया,आदि जगहो से होते हुए पुनः संत रविदास मंदिर पर समापन हुआ। इस अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के आयोजक डॉ वी के आजाद ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर ने देश में शांति और समरस्ता का संदेश दिया है,समाज में व्याप्त छुआ-छूत ऊंची-नीच,दलितों शोषितों एवं पिछड़ों के उत्थान के लिए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने 14 अक्टूबर सन 1956 में नागपुर में अपने 10 लाख अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म की दीक्षा ग्रहण किए थे,उसी के उपलक्ष्य में हम लोगों के द्वारा पंचशील शांति धाम यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। और इस बात का आगाज किया जा रहा है कि आगामी 14 अक्टूबर सन 2023 तक भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वाधान में संत कबीर नगर में लगभग 5000 से अधिक लोगों को बौद्ध धर्म की दीक्षा दी जाएगी वो भी सर्टिफिकेट के साथ। गोविंद मौर्य ने कहा कि बौद्ध धर्म में छुआ-छूत भेद-भाव जैसा कोई आडंबर नहीं है सबके साथ समानता का व्यवहार किया जाता है इसलिए दिन-प्रतिदिन बौद्ध धर्म के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है और लोग बौद्ध धर्म में सम्मिलित हो रहे हैं।आगे सचिन यदुवंश ने कहा कि अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है जिस तरह से समाज में छुआ-छूत,भेद-भाव जैसी तमाम कुर्तियां व्याप्त है, आने वाले समय में व्यापक रूप से लोग बौद्ध धर्म में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मौजूद सभी वक्ताओं ने कहा कि बहुजन समाज के लोग आपस में न टकराएं अपने बच्चों को तथा आने वाली पीढ़ियों को अच्छी शिक्षा देकर कामयाब बनाएं,इस समय जिस तरह से पूरे देश में बौद्ध धर्म की चर्चा हो रही है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि बाबा साहब ने जो समतामूलक समाज का सपना देखा था उसे बहुजन समाज के लोग बहुत जल्द पूरा करेंगे। इस अवसर पर डॉ बीके आजाद, गोविंद मौर्या, सचिन यदुवंश,प्रदीप कुमार व्यास, रामसुभग बौद्ध,रविन्द्र कुमार गौतम, डॉ संजय कुमार,ओमकार यादव,रामभेज निषाद,धुव्रचन्द्र निषाद बाबूलाल,लालचन्द्र,अशोक कुमार,रामकेश राव,राम अजोर,रत्नेश गौतम, सुरेन्द्र निषाद आदि लोग मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon