संतकबीरनगर।विकास खण्ड बेलहर कला के ग्राम पंचायत बभनी में आंगनबाड़ी कार्यकत्रि द्वारा धात्री एवं गर्भवती महिलाओं के हक पर डाका डाला जा रहा है।शिकायत कर्ता मजनू ने जब इसकी शिकायत 1076(मुख्यमंत्री पोर्टल) के माध्यम से किया कि हमारे गांव में अगस्त माह के बाद अभी तक आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा राशन नही दिया गया है।

तो इसकी जांच सीडीपीओ अनुज कुमार को मिली।लेकिन ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रधान को भी दी कि आंगनबाड़ी केन्द्र कुड़ीमाफी में राशन का वितरण तीन माह से नही हो रहा है तो शिकायत कर्ताओं के शिकायत के बाद प्रधान राधेश्याम मौर्य ने अभिलेख देखे तो उस अभिलेख में अगस्त माह के बाद सितम्बर,अक्टूबर माह में भी राशन का वितरण हुआ है, सबके उस पर नाम और अँगूठा लगा है।गांव के शिकायतकर्ता के बाद प्रधान ने सीडीपीओ अनुज कुमार को फोन के माध्यम से दी जानकारी।सोमवार को प्रधान राधेश्याम मौर्य ने सीडीपीओ अनुज कुमार सहित शिकायतकर्ता व आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पंचायत भवन में बुलाकर अभिलेख दिखाने को कहा।

जिसमे सितम्बर और अक्टूबर माह का राशन वितरित मिला।जब प्रधान राधेश्याम मौर्य ने मौके पर शिकायत का निस्तारण करने पहुँचे सीडीपीओ को अभिलेख दिखाया कि ग्रामीणों को सितम्बर और अक्टूबर माह का राशन नही मिला है लेकिन सबके नाम दर्ज के साथ अँगूठा लगा है।जिस पर सीडीपीओ आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजकुमारी का बचाव करते हुए कहे कि यह गलती से उनके द्वारा महीना दर्ज कर लिया गया है।अभी सितम्बर माह का राशन हमारे यहाँ स्टॉक पड़ा है,गलती से इन्होंने महीना दर्ज कर लिया है।ग्रामीणों का कहना है कि जब सितंबर और अक्टूबर माह का राशन नही वितरित हुआ तो कैसे सबके नाम और अँगूठे लगे है।शिकायत कर्ता मजनू का कहना है कि क्या बभनी गाँव मे साक्षार कम है कि जो सिर्फ अंगूठे लगाकर ही सभी लोगो की राशन का वितरण हुआ है।इसका जबाब सीडीपीओ ने देते हुए कहे कि  तब तो सबके अंगूठे के निशान फॉरेन्सिक लैब में चेक करवाना पड़ेगा की सही है कि गलत है।शिकायत कर्ता मजनू उनकी बातों से संतुष्ट नही हुए उनका कहना अब तो यही है कि हर जगह कोई भी अँगूठा लगा दे।सभी मामला रफा दफा हो जाये अब हस्ताक्षर की जरूरत नही।प्रधान भी सीडीपीओ की बातों से संतुष्ट नही दिखे।सीडीपीओ ने प्रधान से अपने गांव में आंगनवाड़ी राशन वितरण के लिए एक समूह बनाने के लिए कहे जिससे उन्हीं के समक्ष राशन वितरण का कार्य हो। जिस पर प्रधान राधेश्याम मौर्य ने तुरंत उसको संज्ञानता में लेते हुए समूह गठित की बात कही और साथ ही सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो आंगनबाड़ी केंद्र पर समय से उपस्थित रहने के लिए कहें।
 सीडीपीओ से अनुज कुमार से जब मामले कि जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच हुई है,अंगूठे तथा महीने में राशन वितरण को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रि राजकुमारी से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा।
शिकायत कर्ता मजनू का कहना है कि हम सीडीपीओ के जांच से संतुष्ट नही है।अगर हमको न्याय नही मिला तो हम इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं