Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव पर शिक्षक ,सामाजिक संगठनों,तंजीमों ने जताया शोक

Spread the love

सेमरियावां। संतकबीरनगर पांच दशक तक देश प्रदेश की राजनीति में धुरी बने रहे नेता जी मुलायम सिंह यादव के निधन पर क्षेत्र में शोक व्याप्त है।पार्टी से जुड़े सीनियर लीडर उनके समर्थकों और चाहने वालों की सोमवार के दिन आंखे नम दिल गमगीन दुखी और शोक में डूबे रहे। मुलायम सिंह यादव के निधन पर क्षेत्र के तमाम पार्टियों से जुड़े सीनियर लीडर,शिक्षक,प्रबंधक,व्यापारी,उलमाए कराम ,छात्र किसान,युवा वर्ग ,विभिन्न शैक्षिक,सामाजिक संगठनों,तंजीमो के पदाधिकारी और पत्रकार दुखी नजर आए।समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे हाजी मशहूर आलम चौधरी,मुनीर हसन चौधरी,इम्तियाज अहमद चौधरी,हलीम खान,सपा जिला अध्यक्ष गौहर अली खान,जिला उपाध्यक्ष मो अहमद जिला पंचायत सदस्य, प्राथमिक शिक्षक संघ के अंबिका देवी यादव, ओपी यादव,के सी सिंह, जिला उपाध्यक्ष जफीर अली करखी,मो आजम,मो शोएब अख्तर,मनोज कुमार अनिल,फूल चंद ,मुख्तार आलम सिद्दीकी,विनोद यादव,राम निवास,राम निहोर,जुनियर शिक्षक संघ के अब्दुर्रहीम,शमीम अहमद,जलालुद्दीन, मुजीबुल्लाह प्रिंसिपल,शमशेर अहमद प्रबंधक,मो मोकर्रम एडोकेट,फैजान अहमद प्रबंधक,एजाज मुनीर,फूजेल अहमद नदवी,फिरोज अहमद नदवी,गुफरान नदवी, डा शकील अहमद,अबरार अहमद प्रधान, वकील अहमद अंसारी प्रधान,अफजल अहमद प्रधान,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष मो अदनान, केडी सिद्दीकी,मसरूर खान,महेंद्र श्रीवास्तव,अतहर करखी,नफीस सिद्दीकी,नूर आलम सिद्दीकी,मो परवेज ने शोक और दुख व्यक्त करते हुए नेता जी के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया। शिक्षक जफीर अली ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया की शहीद मुहिबुल्लाह स्टेडियम सेमरियावां में मुलायम सिंह यादव की विशाल जनसभा हुई थी। नेता विरोधी दल रहते हुए भी सेमरियावां आए। थे।यहां की जनता का नेता जी बड़ा स्नेह था।गौहर अली खान ने कहा की इस क्षेत्र को मुलायम सिंह यादव जी का किला कहा जाता रहा है।तीन बार अबुल कलाम विधायक बने।जिसमे नेता जी का उनकी पार्टी का बड़ा योगदान रहा। जिला पंचायत सदस्य जिला उपाध्यक्ष मो अहमद ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की यादें हमेशा बाकी रहेंगी।वह जन नेता थे।सर्व समाज के लोक प्रिय नेता थे।उनके योगदान को देश और प्रदेश की जनता हमेशा याद रखेगी।देश की राजनीति को पांच दशक तक नई दिशा दी।

[horizontal_news]
Right Menu Icon