रिपोर्टर- जावेद अहमद
बाघनगर। दुधारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघनगर कठिनइयां पुल के पास तमकुही राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हीरो एचएफ डीलक्स बाइक लावारिस मिलने पर क्षेत्र में हलचल लोगो मे तरह तरह की आशंकाएं बढ़ गई है।। मोटरसाइकल रात्रि से पुल के नीचे पड़ी सुबह होने पर आने जाने राहगीरों की नजर उस पर पड़ी तब कुछ देर लोगो ने इंतजार किया पर जब कोई नहीं आया तो ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना बाघनगर चौकी पर देकर बाइक बाघनगर पुलिस चौकी को सुपुर्द कर दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लावारिस बाइक पड़ी थी, जिसका नंबर यूपी 58 M 5811 बताया जा रहा है। यह सुबह से ही इस सड़क के किनारे पड़ी थी। जब काफी देर तक कोई इसे ले जाने के लिए नहीं आया तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर आकर बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी ले गई और इस बाइक के मालिक की जांच में जुट गई है। बाइक का रंग काला और लाल है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सुरस्ती देवी के नाम से है।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।