Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बर्डपुर ब्लाक के जिम्मेदारों द्वारा आंकड़ो के खेल में एक गरीब बना मुख्यमंत्री के हाथों मज़ाक का पात्र

Spread the love

झोपड़ी में रहने वाली रीना को आंकड़ो में मिला आवास : पहुँचा मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश पत्र ।

सिद्धार्थनगर (व्यूरो):: जनपद के विकास खण्ड बर्डपुर की यह खबर किसी दिलचस्प कहानी से कम नही जहा जिम्मेदारों ने उत्तर प्रदेश में इस जनपद को आंकड़ो का बादशाह बना दिया यहा तक कि मुख्यमंत्री को भी झूठा साबित कर डाला । कहानी झोपड़ी में जीवन यापन करने वाली रीना की है  जिसे अचानक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुभकामना संदेश पत्र मिलता है जिस पर यह लिखा होता है कि– 

” प्रधानमंत्री आवास का आपको लाभ हुवा इसके लिए आपको बहुत-बहुत बधाई। मुझे पूरा भरोसा है कि इस योजना के माध्यम से बनाये गए अपने घर मे आप सपरिवार सुविधाजनक माहौल में रह रहे होंगे ।” 

 जबकि अभी भी रीना उस झोपडी में अपने परिवार के साथ जीवन व्यतीत कर रही आ । मुख्यमंत्री के इस शुभकामना संदेश को गरीबो के लिये मज़ाक बनाने वाले जिम्मेदारों से जब इसकी सच्चाई पूछी गई तो बड़े ही साफ अंदाज़ में पहले ये बोले कि हो सकता हो कि मुख्यमंत्री ने आवास वेटिंग लिस्ट से भेजा हो और दुबारा ते कह कर टाल गए कि ऐसा कैसे हुवा जानकारी नही है ।

   मामला जनपद के विकास खण्ड बर्डपुर के बर्डपुर नम्बर 07 अंतर्गत संग्रामपुर की है जहाँ की रीना पत्नी शिवशंकर जनपद के अधिकारियों के आंकड़ो के मकड़जाल में मुख्यमंत्री द्वारा मज़ाक की पात्र बन गई । कागजो में आवास पाने वाली रीना मिट्टी की दीवारों पर फूस की छत के नीचे अपने परिवार के साथ रह रही है है । जिम्मेदारों द्वारा इस आंकड़ो के खेल में आवास के पोर्टल में रीना की आईडी जनरेट कर किरन पत्नी धर्मेंद्र की जियो टैग कर पूरा भुगतान करा आवास को पूर्ण दिखा दिया गया ।

जहा तक भुगतान की बात करे तो पोर्टल पर अपडेट आंकड़ो के अनुसार

पहली किस्त 23/08/17 में 40 हजार, दूसरी क़िस्त 11/12/17 में 70 हजार और तीसरी क़िस्त आवास पूर्ण होने पर रुपये 10 हजार की 29/05/2018 में कर दी गई । लेकिन आंकड़ो के बाज़ीगरो ने जीयो टैग में किरन पत्नी धर्मेंद्र ग्राम बर्डपुर नम्बर 07 को कर दिया । वही इस संदर्भ में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामसुभग ने बताया कि हमारे ग्राम सभा मे कुल 35 ही लाभ्यर्थियो को आवास मिला है और रीना पत्नी शिवशंकर नाम की कोई दूसरी निवासिनी नही है और ओ वास्तव में आवास के लिये पात्र है लेकिन उसके साथ ये कैसे हुवा कुछ समझ नही आ रहा जबकि बर्डपुर के  खण्ड विकास अधिकारी सुरेश कुमार  इस सम्बंध में कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा कि ये मामला वित्तीय वर्ष 2017-18 की है और उन्हें अभी इस विकास खण्ड का कार्यभार संभाल दो से ढाई माह ही हुए है । इस संदर्भ में परियोजना निदेशक जिला विकास अभिकरण का सम्पर्क सूत्र रिसीव न हो सका । 

  फिलहाल सरकार की हर योजनाओं में जनपद आंकड़ो में बाज़ी मार कर अव्वल दर्जे पर है जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है । आंकड़ो के कशमकश में उलझी रीना को मुख्यमंत्री आंकड़ो में आवास दे चुके है लेकिन क्या धरातल पर रीना को पक्का मकान मिलेगा ये आने वाला वक्त ही बता पायेगा………..

[horizontal_news]
Right Menu Icon