संतकबीरनगर।थाना बखिरा मय टीम द्वारा आदर्श इण्टर कालेज पचपेड़वा के छात्र एवं छात्राओं को साइबर क्राइम के सम्बन्ध में जागरूक किया गया, जिसमें इन्टरनेट बैकिंग, ओलेक्स फ्राड, वालेट/ यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, ATM कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड , फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया । उपस्थित छात्राओं को महिला संबंधित अपराध के बारे में भी जागरुक करते हुए उन्हें शासन द्वारा जारी महत्वपूर्ण नंबरों- 1090, 1076, 181, 112 आदि के संबंध में अवगत कराया गया । इस दौरान आ0 पंकज कुमार यादव, आ0 संदीप कुमार, महिला आरक्षी अनीता, महिला आरक्षी रुची खरवार सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा ।
More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि