सेमरियावां। संतकबीर नगर नेशनल इंटर कॉलेज मूड़ाडीहा बेग में जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत छात्रो के लिए अंडर-19 जनपद स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 26 सिंतबर को होगा। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह ने दी।उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य 19 वर्षीय क्रिकेट टीम के सदस्यों को 26 सितंबर को सुबह 9 बजे भेजकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराये। उन्होंने बताया कि संस्थाध्यक्ष द्वारा विद्यालय के लेटर हेड पर छात्र का नाम, पिता का नाम, कक्षा, वर्ग, एसआर नंबर तथा आधार संख्या का उल्लेख करते हुए प्रमाणित कापी प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता लेदर बॉल से खेली जाएगी आयोजक विद्यालय द्वारा केवल स्टंप उपलब्ध कराया जाएगा शेष खेल सामग्री छात्रों को अपने साथ लाना अनिवार्य है।
अंडर-19 जनपद स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आज

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश