Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज खलीलाबाद की टीम बनी विजेता

Spread the love

संतकबीरनगर।शिक्षा के साथ खेल भी आवश्यक है। जहां शिक्षा से मानसिक, चारित्रिक, सामाजिक तथा नैतिक विकास होता है तो खेल से शारीरिक विकास होता है।उक्त बातें उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने नेशनल इंटर कालेज मूड़ाडिहा बेग में आयोजित माध्यमिक विद्यालयी(19 वर्षीय) जनपद स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता तथा उपविजेता टीमों को प्रमाण पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित करने के बाद अपने संबोधन में कहीं। प्रतियोगिता में हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज खलीलाबाद, डीएवी इंटर कालेज मेंहदावल, एएच.एग्री. इंटर कालेज उजियार दुधारा तथा नेशनल इंटर कालेज मूड़ाडिहा बेग की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन नेशनल इंटर कालेज मूड़ाडिहा बेग के प्रबंधक रईस अहमद ने किया। पहला मैंच हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज खलीलाबाद तथा डीएवी इंटर कालेज मेंहदावल के बीच खेला गया। दस ओवरों के मैच में हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज खलीलाबाद 54-53 के मुकाबले एक विकेट से जीत दर्ज किया। दूसरा मैंच नेशनल इंटर कालेज मूड़ाडिहा बेग तथा एएच.एग्री. इंटर कालेज उजियार दुधारा के बीच खेला गया। जिसमें नेशनल इंटर कालेज मूड़ाडिहा बेग ने एएच. एग्री. इंटर कालेज उजियार दुधारा को 5 ओवर में 39-38 के मुकाबले में पराजित किया। फाइनल मुकाबला नेशनल इंटर कालेज मूड़ाडिहा बेग तथा हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज खलीलाबाद के बीच खेला गया। जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल इंटर कालेज मूड़ाडिहा बेग 10 ओवर में 10 विकेट खोकर 36 रन ही मात्र बना सकी। जवाब में उतरी हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज खलीलाबाद ने एक विकेट खोकर 37 रन बनाकर लिया। विजेता तथा उपविजेता टीम को प्रमाण पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मैच आफ द टूर्नामेंट हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज खलीलाबाद के अनुराग को दिया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बदरे आलम, खालिद कमाल, निसार अहमद, कमरे आलम सिद्दीकी, अरशद जलाल कुरैशी, मंशाउल हक, सेराज अहमद, फैजान अहमद, मुहम्मद जुनेद अख्तर, मुहम्मद इलियास, जोखू पासवान, अमरजीत वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon