
सन्त कबीर नगर ( सांथा ) पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही के क्रम मे प्रखण्ड सांथा के ग्राम पंचायत रमवापुर मिश्र , सांड़ा , सांथा मे सोशल आडिट बैठक सकुशल संपन्न हुआ । वित्तीय वर्ष 2021 _ 2022 के प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अधिनियम ( 2005 ) के तहत उक्त ग्राम पंचायतो मे हुए कार्यो से सम्बन्धित अभिलेख उपलब्ध रहे ।

टीम द्वारा सोशल आडिट के मूल उद्देश्यो को बताया गया तथा जन जागरूकता के क्रम मे योजनाओ के क्रियान्वयन मे पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही के तौर पर जागरूक किया गया ।
सोशल आडिट बैठक सांथा की अध्यक्षता जय प्रकाश ने किया ।

इस अवसर पर कोआर्डिनेट शालिनी त्रिपाठी , टीम सदस्य चक्रवती , महेन्द्र , हरिश्चंद्र , कमलावती , रोजगार सेवक मोहम्मद अयूब , ग्राम प्रधान , पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कलीम सहित जयंत्री प्रसाद , प्रेम दास , शब्बीर , भगेलू , शैलेन्द्र एवं प्रधान प्रतिनिधि राजकिशोर अध्यक्ष – विशंभर मणि त्रिपाठी,नजमा, हंसीबुनिसा, दिनेश मणि त्रिपाठी, रीजन नारायण मिश्र, रामचंद्र, मोहम्मद युसुफ़ आदि ग्रामीण उपस्थित रहे ।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश