
सन्त कबीर नगर ( सांथा ) पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही के क्रम मे प्रखण्ड सांथा के ग्राम पंचायत रमवापुर मिश्र , सांड़ा , सांथा मे सोशल आडिट बैठक सकुशल संपन्न हुआ । वित्तीय वर्ष 2021 _ 2022 के प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अधिनियम ( 2005 ) के तहत उक्त ग्राम पंचायतो मे हुए कार्यो से सम्बन्धित अभिलेख उपलब्ध रहे ।

टीम द्वारा सोशल आडिट के मूल उद्देश्यो को बताया गया तथा जन जागरूकता के क्रम मे योजनाओ के क्रियान्वयन मे पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही के तौर पर जागरूक किया गया ।
सोशल आडिट बैठक सांथा की अध्यक्षता जय प्रकाश ने किया ।

इस अवसर पर कोआर्डिनेट शालिनी त्रिपाठी , टीम सदस्य चक्रवती , महेन्द्र , हरिश्चंद्र , कमलावती , रोजगार सेवक मोहम्मद अयूब , ग्राम प्रधान , पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कलीम सहित जयंत्री प्रसाद , प्रेम दास , शब्बीर , भगेलू , शैलेन्द्र एवं प्रधान प्रतिनिधि राजकिशोर अध्यक्ष – विशंभर मणि त्रिपाठी,नजमा, हंसीबुनिसा, दिनेश मणि त्रिपाठी, रीजन नारायण मिश्र, रामचंद्र, मोहम्मद युसुफ़ आदि ग्रामीण उपस्थित रहे ।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं