Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

प्रधानाध्यापको की मासिक बैठक संपन्न

Spread the love

सेमरियावां। संतकबीरनगर बच्चों के नियमित विद्यालय आने हेतु शिक्षक सेवित ग्राम में छात्र अभिभावक से अवश्य संपर्क करें।बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु पूरे मनोयोग से कार्य करें। विद्यालय को निपुण विद्यालय के लिए टीम भावना से शिक्षण कार्य करें।उक्त बातें खंड शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह ने ब्लॉक सेमरियावां के प्रधानाध्यापकों की शनिवार को ब्लॉक सभागार में हुई महत्वपूर्ण बैठक में कहीं। उन्होंने शिक्षकों से अपने अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने का संकल्प लें।सबका प्रयास हो की ²⁰²⁵ से पूर्व सेमरियावा ब्लॉक निपुण विद्यालय बनें।उन्होंने निपुण लक्ष्य,डीबीटी,इंस्पायर एवर्ड,राष्ट्रीय छात्रवृत्ति,विद्यालय के कायाकल्प,निपुण लक्ष्य ऐप डाउनलोड कर लें,झटपट बिजली योजना का लाभ लें,कंपोजिट ग्रांट से भुगतान के लिए सावधानी बरतें।पीएफएमएस द्वारा अब भुगतान होगा।30 सितंबर की छात्र संख्या आंगनबाड़ी के बच्चों को प्रेरणा पोर्टल पर सूचना दर्ज कराएं।सभी विद्यालय में पुस्तकालय उपयोग कर बच्चों को जोड़ें। बैठक में जफीर अली करखी,मनोज कुमार अनिल,शोएब अख्तर,सुशील शर्मा,खुर्शीद अहमद,हिमांशु पांडेय, सादिका असलम,मुख्तार आलम सिद्दीकी,राम निहोर आदि मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon