सेमरियावां। संतकबीरनगर बच्चों के नियमित विद्यालय आने हेतु शिक्षक सेवित ग्राम में छात्र अभिभावक से अवश्य संपर्क करें।बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु पूरे मनोयोग से कार्य करें। विद्यालय को निपुण विद्यालय के लिए टीम भावना से शिक्षण कार्य करें।उक्त बातें खंड शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह ने ब्लॉक सेमरियावां के प्रधानाध्यापकों की शनिवार को ब्लॉक सभागार में हुई महत्वपूर्ण बैठक में कहीं। उन्होंने शिक्षकों से अपने अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने का संकल्प लें।सबका प्रयास हो की ²⁰²⁵ से पूर्व सेमरियावा ब्लॉक निपुण विद्यालय बनें।उन्होंने निपुण लक्ष्य,डीबीटी,इंस्पायर एवर्ड,राष्ट्रीय छात्रवृत्ति,विद्यालय के कायाकल्प,निपुण लक्ष्य ऐप डाउनलोड कर लें,झटपट बिजली योजना का लाभ लें,कंपोजिट ग्रांट से भुगतान के लिए सावधानी बरतें।पीएफएमएस द्वारा अब भुगतान होगा।30 सितंबर की छात्र संख्या आंगनबाड़ी के बच्चों को प्रेरणा पोर्टल पर सूचना दर्ज कराएं।सभी विद्यालय में पुस्तकालय उपयोग कर बच्चों को जोड़ें। बैठक में जफीर अली करखी,मनोज कुमार अनिल,शोएब अख्तर,सुशील शर्मा,खुर्शीद अहमद,हिमांशु पांडेय, सादिका असलम,मुख्तार आलम सिद्दीकी,राम निहोर आदि मौजूद रहे।
प्रधानाध्यापको की मासिक बैठक संपन्न

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश