Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

निपुण भारत का प्रथम चार दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी पर संपन्न

Spread the love

शिक्षकों ने निपुण विद्यालय बनाने का लिया संकल्प

सेमरियावां। संतकबीरनगर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का प्रथम फेरे का चार दिवसीय का प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र सेमरियावां के दो प्रशिक्षण हाल में शनिवार के दिन खंड शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह की मौजूदगी में सम्पन हुआ।पहले फेरे में प्राथमिक विद्यालय के 50-50 शिक्षक शिक्षा मित्र शामिल हुए।खण्ड शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह ने प्रशिक्षण समापन के अवसर पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण में बताए गए बिंदुओं कोविड के कारण अधिगम क्षति से निपटने की योजना बनाकर विद्यालय में शिक्षण कार्य करने,क्लास में सौहार्दपूर्ण वातावरण,सीखने के मुख्य सिद्धांत,भाषा सिखाने के वर्तमान तरीके,अभिभावकों से जुड़ाव,चित्र चार्ट,कहानी,धवनी जागरूक,शब्द पठन,उपचारात्मक शिक्षण,सहायक सामग्री का समुचित प्रयोग,आंकलन,गणित किट के प्रयोग ,कक्षा प्रबंधन आदि बिंदुओं पर अपने अपने अपने विद्यालय में लागू करने पर बल दिया।साथ ही चार दिन में प्रशिक्षण में सीखी गई बातों को अपनाने पर जोर दिया।प्रशिक्षक रवि चंद, मो इरफान अहमद,राजीव उपाध्याय,विनोद चंद्र और लक्ष्मी नारायण एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ने प्रदेश के साथ साथ जिले और ब्लॉक को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विस्तार से शिक्षकों से चर्चा की। साथ ही निपुण लक्ष्य, निपुण तालिका,राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 और आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका ,सभी बच्चों में भाषा पढ़ने लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता हासिल करने,शैक्षिक गतिविधियों पर प्रशिक्षण में चर्चा किया ।प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागी मौजूद रहे।प्रोजेक्टर के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर जफीर अली,मो आजम,शोएब अख्तर,मुख्तार आलम,धर्मराज,राम निहोर,हिमांशु पांडेय,कविता तिवारी,शिव चरण गुप्ता,नुजहत बतूल,साजिदा खातून,दूधनाथ यादव,मनोज कुमार गौतम ,सुधीर कुमार श्रीवास्तव,सुनील कुमार सिंह,रजिया खातून, कृष्णा राव आदि ने चार दिवसीय प्रशिक्षण को सराहा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon