संतकबीरनगर। वरिष्ठ पत्रकार के के मिश्रा के पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्रा तथा जिला आबकारी अधिकारी आरपी तिवारी द्वारा उनके निज आवास पर जाकर श्राद्ध कर्म में भाग लेते हुए मृतक पितरों को श्रद्धा सुमन अर्पित करतेहुए कहा कि पितरों के निमित्त श्राद्ध पक्ष में किए गए कर्म ही हमें अध्यात्म और संस्कार की तरफ सहेज दी हैं और सदैव उस मार्ग पर चलने के लिए आने वाली पीढ़ी को अग्रसारित करते हैं. इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार के के मिश्रा द्वारा रामचरितमानस का संपूर्ण भाग मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र को समर्पित किया.
बताते चलें कि वर्ष में 15 दिन का पक्ष एक बार पितृपक्ष का आता है जिसमें पितरों को श्रद्धा पूर्वक याद करते हुए लोग अपने अपने तिथियों पर अपने अपने पितरों को पिंड दान देते हुए जल समर्पित करते हैं तथा उनकी तिथियों पर भाई बंधु बांधव जन तथा ब्राह्मण को भोजन कराते हुए अपने पितरों की विदाई करते हैं उसी कड़ी में बघौली विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदी डीहा में वरिष्ठ पत्रकार के के मिश्रा के घर पितृपक्ष त्रयोदशी के अवसर पर श्राद्ध कर्म भाग लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा तथा आरपी तिवारी द्वारा भाग लिया गया इस अवसर पर पत्रकार मिश्रा द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा जी को आध्यात्मिक पुस्तक रामचरितमानस का संपूर्ण भाग प्रस्तुत करते हुए. इस आशा एवं विश्वास के साथ कि भगवान राम के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए माननीय द्वारा समाज को एक नई दिशा दी जाएगी।
पितरों के निमित्त किया गया कार्य हमें आध्यात्मिक ज्ञान का बोध कराता है:सीडीओ अतुल कुमार मिश्र
                


More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं