रिपोर्टर अमर त्रिपाठी
गोल्हौरा/सिद्धार्थनगर। अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर “अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के क्रम में सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व हरिश्चंद्र क्षेत्राधिकारी इटवा के निर्देशन में छत्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक गोल्हौरा
के नेतृत्व में आवेदक मनोज कुमार पुत्र पथारु साकिन जिगनीहवा उर्फ मझवन खुर्द थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर के लिखित प्रार्थना पत्र व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 125/22 धारा 457/380/511 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त को क़स्बा जिगनिहवा इटवा के पास से गिरफ्तार माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त/बाल अपचारी के पास से बरामद चोरी के उपकरण का विवरण–
01-गैस कटर का केन 03 अदद।
02.प्लास्टिक का पट्टा 19 हाथ।मय हुक सहित
- पेचकस मय रिन्च व स्लाई रिन्च व अन्य चोरी के उपकरण बरामद हुआ ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–
01- तौलेश्वर गिरी पुत्र त्रियुगीनारायण गिरी साकिन जिगनिहवा उर्फ मझवनखुर्द थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
02-बाल अपचारी सचिन निषाद पुत्र स्वर्गीय मुकेश।
03- बाल अपचारी अमित उर्फ दिलबहार पुत्र लालमनॉ साकिनान जिगनिहवा उर्फ मझवनखुर्द थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम
01- उ0नि0 जालन्धर प्रसाद थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
01- मुख्य आरक्षी योगेंद्र यादव थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।
02-मुख्य आरक्षी प्रभाकर राज सिंह थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।