रिपोटर – जयशंकर मिश्र
खेसरहा/ सिद्धार्थनगर। पुलिस व जनता के बीच की दूरी व अविश्वास के भाव को कम करने तथा समाज व नागरिकों को उच्चतम सेवा देने हेतु चलाये जा रहे आपरेशन संवाद के तहत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद रावत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बांसी देवी गुलाम सिंह पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से खेसरहा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाला ग्राम सभा बत्तसा में ग्रामीणों के साथ संवाद किया गया तथा ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी किया गया तो ग्राम वासियों द्वारा किसी प्रकार की कोई शिकायत प्रकट नही किया गया । ग्राम वासियों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं व हेल्पलाइन नंबर यूपी0 112, 1090, 1076, तथा साइबर अपराध हेल्पलाइन नं0 1930 आदि के सम्बन्ध अवगत कराया गया तथा हल्का प्रभारी बीपीओ ग्राम प्रधान व ग्राम प्रहरी का नंबर ग्राम वासियों में आदान प्रदान किया गया दौरान संवाद सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया से संबंधित जानकारी देते हुए, महिला सुरक्षा को लेकर विशेष प्रकाश डाला गया। ग्राम वासियों को जागरूक किया गया अपराध एवं अपराधीयों पर नियंत्रण के सम्बन्ध में पुलिस की मदद करने के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया । इस दौरान उपनिरीक्षक रणविजय सिंह,वीरेंद्र राय कॉन्स्टेबल जयसिंह चौरसिया,मनोज कुमार यादव,आशुतोष सिंह, सौरभ सिंहमहिला आरक्षी प्रिया सिंह,अंशु शर्मा, सहित ग्राम पंचायत बत्तसा के संभ्रांत नागरिक/समस्त ग्रामीण व ग्राम प्रधान शिवेन्द्र द्विवेदी की गरिमामय उपस्थिति रही।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।