Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

यश कुमार की फिल्म ‘मृत्युदंड’ की शूटिंग लखनऊ में भव्य मुहूर्त के साथ शुरू

Spread the love

संत कुमार गोस्वामी की रिपोर्ट

लखनऊ।भोजपुरी सिनेमा में अपने यूनिक अंदाज को लेकर जाने जाने वाले वर्सटाइल अभिनेता यश कुमार की फिल्म ‘मृत्युदंड’ की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हो रही है। शूटिंग शुरू होने से पहले फिल्म का भव्य मुहूर्त भी किया गया। फिल्म ‘मृत्युदंड’ एक संजीदा कहानी पर बनने वाली फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण रामा प्रसाद कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक राजकिशोर प्रसाद राजू हैं। फिल्म में यश कुमार के साथ फ़ीमेल लीड में यामिनी सिंह हैं। वहीं, इस फिल्म को लेकर निर्माता रामा प्रसाद ने बताया कि फिल्म ‘मृत्युदंड’ की पटकथा शानदार है। इसलिए हम इसके निर्माण की हर बारीकी पर ध्यान दे रहे हैं। फिल्म का निर्माण हम लार्ज स्केल पर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म भोजपुरी की बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है। रामा प्रसाद ने फिल्म के लोकेशन को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश आज फिल्म की शूटिंग के हिसाब से उत्तम प्रदेश है। यहाँ फिल्म निर्माण में सरकार के साथ लोगों का भी सराहनीय समर्थन मिलता है। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के शानदार लोकेशन भारतीय सिनेमा उद्योग के लिए हॉटस्पॉट बना हुआ है। और हम भी अब अपनी फिल्म ‘मृत्युदंड’ की शूटिंग यहाँ कर रहे हैं। फिल्म ‘मृत्युदंड’ को लेकर यश कुमार ने कहा कि ‘मृत्युदंड’ एक क्लास सिनेमा होने वाली है। बावजूद इसके फिल्म में मनोरंजन भरपूर होने वाली है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में मेरा किरदार भी अद्भुत होने वाला है। इसलिए मैं अपने किरदार के प्रति सजग हूँ और कोशिश यही रहेगी कि अपने दर्शकों के साथ और अपने किरदार के साथ न्याय कर सकूँ। उन्होंने बताया कि फिल्म में गाने से लेकर संवाद तक मजेदार होने वाले हैं। फिल्म मनोरंजन को बरकरार रखते हुए एक संदेश देगी। मुझे इस तरह की फिल्में पसंद आती है। आज से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। उम्मीद है जब यह रिलीज होगी आपको खूब पसंद आएगी। बता दें कि चंद्र वर्षा एंटरटेनमेंट प्रा. लि. और रामा प्रसाद प्रोडक्शन प्रस्तुत फिल्म ‘मृत्युदंड’ के लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी समीर जहांगीर हैं। फिल्म में यश कुमार और यामिनी सिंह के साथ भोजपुरी के दिग्गज कलाकार अवधेश मिश्रा, देव सिंह, अनीता रावत, अनूप अरोड़ा, बालेश्वर सिंह, अनामिका और प्रीति सिंह मुख्य भूमिका में हैं।

[horizontal_news]
Right Menu Icon